दुखद:- चुनाव से पांच दिन पहले प्रधान प्रत्याशी की मौत, यहां 11 अक्टूबर को होने थे पंचायत चुनाव

दुखद:- चुनाव से पांच दिन पहले प्रधान प्रत्याशी की मौत, यहां 11 अक्टूबर को होने थे पंचायत चुनाव

उत्तरा न्यूज धौलछीना सहयोगी। विकासखंड भैंसियाछाना के ग्राम पभ्या ल्वेटा के प्रधान प्रत्याशी की मौत हो गई है| यहां 11 अक्टूबर को चुनाव होने थे| प्रत्याशी मोहन चन्द्र पुत्र गंगादत्त 52 की बुखार के चलते मौत की सूचना है| उनका हलद्वानी में इलाज चल रहा था| ग्राम वासियों ने बताया कि मोहनचंद तीन-चार दिनों से तेज बुखार से पीड़ित थे शनिवार को ग्रामीण उन्हें डोली में लेकर शेराघाट अस्पताल लाए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय से शनिवार शाम को ही उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया। हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में रविवार सुबह इलाज के दौरान मोहनचंद की मौत हो गई। मोहनचंद ग्राम पभ्या से ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी थे कुछ दिनों से अपने चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के कारण अपना खुद का इलाज नहीं करवा सके। आशंका जताई जा रही है कि मोहनचंद डेंगू बुखार से पीड़ित थे। प्रधान प्रत्याशी की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी प्रत्याशी के समर्थक तथा परिवारजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है| इधन नियमों के अनुसार संबंधित ग्राम पंचायत में चुनाव स्थगित होने की संभावना बढ़ गई है|