अल्मोड़ा के गंगोला मुहल्ला दुर्गा पंडाल में आयोजित होगी भजन संध्या

अल्मोड़ा के गंगोला मुहल्ला दुर्गा पंडाल में आयोजित होगी भजन संध्या

IMG 20191005 WA0019
IMG 20191005 WA0019

अल्मोड़ा-:दुर्गा पूजा समिति गंगोला मुहल्ला अल्मोड़ा में आज रात भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अंतरास्ट्रीय ख्याति प्राप्त फोक मियूजिकल ग्रुप संस्कार सांस्कृतिक समिति अल्मोड़ा के कलाकार भजन प्रस्तुत करेंगे | आयोजकों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक भजन संध्या में मुख्य कलाकार भास्कर जोशी , महिपाल मेहता, कल्याण बोरा, नयना बिस्ट, मीना जोशी रहेंगे , इसके अलावा ढोलक में विकास और तबले में अमर बोरा और डारेक्सन प्रकाश बिष्ट करेंगे|
           आयोजको ने सभी से रात 8 बजे दुर्गा पूजा गंगोला मुहल्ला पंडाल में पहुंचने की अपील की है|