बिग ब्रेकिंग: चुनाव ड्यूटी के दौरान फायरिंग करने वाला पुलिसकर्मी सस्पेंड: मामले में जांच शुरू

अल्मोड़ा। ताकुला ब्लॉक के पोलिंग स्टेशन पर फायरिंग करने वाले पुलिसकर्मी को एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।…

अल्मोड़ा। ताकुला ब्लॉक के पोलिंग स्टेशन पर फायरिंग करने वाले पुलिसकर्मी को एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिसकर्मी के कार्य आचरण के सम्बन्ध में जांच शुरू कर दी गयी है। साथ ही बूथ पर चुनाव ड्यूटी हेतु दूसरे पुलिस कर्मी को नियुक्त किया गया है। यह जानकारी मीडिया सेल कार्यालय पुलिस अधीक्षक की ओर से दी गयी है।
बता दे की ताकुला बूथ पर ड्यूटी पर तैनात प्रयाग दत्ती नाम के एक पुलिसकर्मी द्वारा बीते रात फायरिंग करने का मामला सामने आया था। मामले को गंभीरता से लेते हुवे एसएसपी ने मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुवे पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। इधर इस सनसनीखेज मामले के बाद पुलिस महकमा की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे है। लोगो का कहना है की जनता की सुरक्षा व् शान्ति व्यवस्था के लिए जिस पुलिस को तैनात किया गया है वह बेलगाम नजर आ रही है।