सड़क किनारे पैदल चल रहा युवक आया कैंटर की चपेट में, मौके पर ही हुई मौत

सड़क किनारे पैदल चल रहे युवक आया कैंटर की चपेट में, मौके पर ही हुई मौत

उत्तरा न्यूज पिथौरागढ़। नगर क्षेत्र में कैंटर ने एक राहगीर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। हादसे के बाद कैंटर सवार लोग फरार हो गए।
उप्र के लखीमपुर खीरी का रहने वाला 35 वर्षीय समीर उर्फ जाहिर खान पुत्र छोटे लल्लू खान इन दिनों नगर क्षेत्र के भदेलबाड़ा, एंचोली में रह रहा था। शुक्रवार दोपहर समीर पिथौरागढ़-घाट रोड में एंचोली पुल के पास पैदल जा रहा था। इस दौरान वह पिथौरागढ़ से घाट की तरफ जा रहे कैंटर संख्या यूके 05 सीए 0904 के पिछले टायर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद कैंटर चालक व अन्य लोग फरार हो गए। बीच सड़क पर शव पड़ा होने से दोनों ओर जाम लग गया और और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहंुची एंचोली चैकी पुलिस ने जाम खुलवा कर शव को कब्जे में लिया और अस्पताल भिजवाया। पुलिस के अनुसार फिलहाल में मामले में किसी के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।