मां कात्यायनी की आरती

नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा का प्रावधान है। जय जय अम्बे जय कात्यानी,जय जगमाता जग की महारानी।बैजनाथ स्थान तुम्हारा,वहा वरदाती नाम पुकारा।कई…

IMG 20191004 WA0003

नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा का प्रावधान है।

जय जय अम्बे जय कात्यानी,
जय जगमाता जग की महारानी।
बैजनाथ स्थान तुम्हारा,
वहा वरदाती नाम पुकारा।
कई नाम है कई धाम है,
यह स्थान भी तो सुखधाम है।
हर मंदिर में ज्योत तुम्हारी,
कही योगेश्वरी महिमा न्यारी।
हर जगह उत्सव होते रहते,
हर मंदिर में भगत है कहते।
कत्यानी रक्षक काया की,
ग्रंथि काटे मोह माया की।
झूठे मोह से छुडाने वाली,
अपना नाम जपाने वाली।
ब्रेह्स्पतिवार को पूजा करिए,
ध्यान कात्यानी का धरिये।
हर संकट को दूर करेगी,
भंडारे भरपूर करेगी।
जो भी माँ को ‘चमन’ पुकारे,
कात्यानी सब कष्ट निवारे।