बेतालघाट की सिमलखा जिला पंचायत सीट पर मुकाबला हुआ रोचक

बेतालघाट। बेतालघाट की सिमलखा जिला पंचायत सीट पर चुनावी सरगर्मियां चरम पर है। 16 को होने वाले चुनाव में चुनाव चिन्ह 9 को आवंटित किये…

panchayat chunav

बेतालघाट। बेतालघाट की सिमलखा जिला पंचायत सीट पर चुनावी सरगर्मियां चरम पर है। 16 को होने वाले चुनाव में चुनाव चिन्ह 9 को आवंटित किये जायेगें। इस सीट पर कांग्रेस ने सुनीता आर्या को अपना प्रत्याशी घोषित किया है वही भाजपा से आशा आर्या चुनावी मैदान में ताल ठोक रही है। सोनी आर्या के इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरने से त्रिकोणीय मुकाबला होता नजर आ रहा है। आशा आर्या के चुनावी प्रचार में निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य व क्षेत्र के कद्दावर नेता पीसी गोरखा जुटे हुए है। वही कांग्रेस अपने उम्मीदवार के प्रचार में जुटी गई है। निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी गोटियां फिट करने में लगे हैं। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प हो चला है।