टनकपुर में पुलिस ने स्मैक के साथ दो को किया गिरफ्तार

टनकपुर। टनकपुर में पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान दो युवाओं 5.60 ग्राम स्मैक बरामद की है। पकड़े गये दोनों लोगों पर सुसंगत धाराओं में…

Police arrested two with smack in Tanakpur


टनकपुर। टनकपुर में पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान दो युवाओं 5.60 ग्राम स्मैक बरामद की है। पकड़े गये दोनों लोगों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया हैै। किरोड़ा नाले पर पुल से पहले रोखड़ की तरफ जाने वाले रास्ते पर तलाशी लेने पर यह स्मैक बरामद की गई। अभियुक्तों के कब्जे से 5.60 ग्राम स्मैक बरामद किया गया । पकड़े गये पनव चन्द्र पुत्र रमेश चन्द, उम्र 20 वर्ष, निवासी खेतीखान रोड थाना लोहाघाट जिला चम्पावत और दीपेन्द्र कुमार उर्फ शुभम पुत्र बाजीर राम, उम्र 22 वर्ष, निवासी वार्ड न0 06 कर्मचारी कालोनी टनकपुर, थाना टनकपुर चम्पावत के रहने वाले है। स्मैक बरामद करने वाली टीम में उप निरीक्षक योगेश दत्त,मनोज कुमार लाल बाबू और उमेद सामंत शामिल थे।