बेतालघाट में राम ,लक्ष्मण ,भरत व शत्रुघ्न की भूमिका निभा रही हैं बालिकाएं, 19 साल की हो गई है यहां की रामलीला

बेतालघाट में राम ,लक्ष्मण ,भरत व शत्रुघ्न की भूमिका निभा रही हैं बालिकाएं, 19 साल की हो गई है यहां की रामलीला

IMG 20191002 WA0012
IMG 20191002 WA0013


उत्तरा न्यूज बेतालघाट सहयोगी- राजकीय इंटर कालेज बेतालघाट के प्रांगण में रामलीला मंचन के लगातार 19 वर्ष पूर्ण कर चुका है| बेतालघाट रामलीला कमेटी व 20वे वर्ष के तृतीय दिवस पर मुख्य अतिथि रिटायर्ड प्रधानाचार्य आनंद बल्लभ पाण्डेय व पूर्व अध्यापक दामोदर जोशी ने फीता काटकर शुरू की जिसमे रामलीला कमेटी बेतालघाट द्वारा पूर्व से सूचनार्थ तृतीय दिवस के सभी कार्यक्रम प्रभु राम भक्तों को दिखाये गये| इस बार रामलीला कमेटी ने कुछ नया कर बालिकाओं को देवी के रूप में मानते हुए राम,लक्ष्मण,भरत,शत्रुध्न,व सीता के पात्र के किरदार सभी बालिकाएं ही निभा रही है| यह बेतालघाट रामलीला में पहली बार हुआ जिसे देखने के लिये क्षेत्रवासियों मे शुरू से खासी भीड़ दिख रही है रामलीला में राम का किरदार कु सौम्या जोशी, लक्ष्मण नेहा जोशी, सीता रजनी बोहरा निभा रही है वही लगातार 19 वर्षों से रावण के पात्र का अभिनय कर रहे शंकर जोशी को उनके योगदान व व्यक्तित्व को देखते हुए इस बार रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बना दिया था| तृतीय दिवस में मंच का कुशल संचालन तारा भंडारी ने किया इस मौके पर रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद थे|

IMG 20191002 WA0012