मुजफ्फनगर कांड के शहीदों को उलोवा ने किया याद

अल्मोड़ा। मुजफ्फरनगर कांड की बरसी पर उत्तराखण्ड लोक वाहिनी ने गांधी पार्क में शहीदों को श्रद्वांजलि दी। पार्क में आयोजित धरने में वक्ताओं ने इस…

ulova remembers the martyrs of muzaffarnagar kand

अल्मोड़ा। मुजफ्फरनगर कांड की बरसी पर उत्तराखण्ड लोक वाहिनी ने गांधी पार्क में शहीदों को श्रद्वांजलि दी। पार्क में आयोजित धरने में वक्ताओं ने इस कांड के दोषियों को आज तक सजा नही मिलने पर अपना रोष व्यक्त किया। वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड में 2 अक्टूबर हर बार एक टीस की तरह आता है। और यह दिन याद दिलाता है कि 1994 में उत्तराखंड राज्य की मांग के लिए दिल्ली जा रहे आन्दोलनकारियों पर उत्तर प्रदेश की मुलायम सिंह यादव की सरकार ने बर्बर दमन ढाया.प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों ने हत्या और बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम दिया।

वक्ताओं ने कहा कि मुलायम सिंह यादव की सरकार के समय यह जघन्यतम काण्ड को अंजाम दिया गया। लेकिन उसके बाद सत्ता में आने वाली सभी पार्टियों ने कभी भी उस काण्ड के दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। बल्कि मुज्फ्फरनगर काण्ड के दोषियों को बचाने में सबने ताकत जरुर लगाई।

धरना प्रदर्शन में उत्तराखंड लोक वाहिनी के जिलाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता जगत सिंह रौतेला, छावनी परिषद अल्मोड़ा के उपाध्यक्ष जंग बहादुर थापा, महासचिव पूरन चंद तिवारी, रेवती बिष्ट ,कुणाल तिवारी , प्रवक्ता डॉक्टर दया कृष्ण कांडपाल ,अजय मित्र सिंह बिष्ट ,कुंदन सिंह, अजय मेहता ,सूरज टम्टा ,शमशेर जंग रंग ,हरीश मेहता, अनीस उद्दीन,अभिषेक पेटशाली आदि मौजूद रहे।