क्षेत्र पंचायत चौना से गोपाल खोलिया के प्रचार ने पकड़ा जोर: चुनाव चिन्ह अनार के साथ किया घर—घर जाकर प्रचार— कहा, लोगों का मिल रहा अपार समर्थन

अल्मोड़ा। क्षेत्र पंचायत चौना से बीडीसी उम्मीदवार गोपाल ​सिंह खोलिया ने प्रचार तेज कर दिया है। चुनाव चिन्ह अनार के साथ मनाऊं, कोटुली, कुलाऊँ गांव…

gopal 2
kholiya 1
gopal 3 3

अल्मोड़ा। क्षेत्र पंचायत चौना से बीडीसी उम्मीदवार गोपाल ​सिंह खोलिया ने प्रचार तेज कर दिया है। चुनाव चिन्ह अनार के साथ मनाऊं, कोटुली, कुलाऊँ गांव पहुंचकर उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
क्षेत्र के जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल सिंह खोलिया ने कहा प्रचार के दौरान महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों समेत सभी युवाओं का उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है। अपनी जीत होने का दावा करते हुए गोपाल ने कहा कि उन्होंने पहले भी क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किये है और आगे भी वह क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। उनकी प्राथमिकता क्षेत्र का विकास है। हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज से छात्रसंघ उपाध्यक्ष के पद से राजनीति में शुरूआत करने वाले गोपाल सिंह खोलिया जिला सहकारी बैंक के पूर्व डायरेक्टर व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर अपनी सेवा दे चुके है। गोपाल सिंह खोलिया इस बार ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख के प्रबल दावेदार भी है। वह पिछले कई सालों से क्षेत्र की जनता के हित के लिए आवाज उठा रहे है। गोपाल ने कहा कि जनता ने उन्हें विजयी बनाया तो वह हमेशा की तरह क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करना, महिलाओं को खुद पर आत्मनिर्भर बनाने का वह भरसक प्रयास करेंगे। कहा कि चुनाव में क्षेत्रीय लोगों का प्यार व समर्थन जिस ​तरह से उन्हें मिल रहा है उन्हें उम्मीद है कि वह अपनी सीट से भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे।