नौंगाव से जिलापंचायत प्रत्याशी शिवराज ने तेज किया प्रचार,कहा मिल रहा है जनता का अपार समर्थन

उत्तरान्यूज अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के नौगांव जिला पंचायत से प्रत्याशी शिवराज बनौला ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। युवाओं, बुर्जुगों और महिलाओं की टोलियां…

shivraj banola
shivraj banola

उत्तरान्यूज अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के नौगांव जिला पंचायत से प्रत्याशी शिवराज बनौला ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। युवाओं, बुर्जुगों और महिलाओं की टोलियां सुबह से शाम तक प्रत्याशी शिवराज के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। बकौल शिवराज उन्हें समाज के हर वर्ग का प्रबल समर्थन मिल रहा है और इसके लिए वह क्षेत्रवासियों के आभारी हैं। उन्होंने बुधवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर लोगों से समर्थन की अपील की और आने वाले पांच अक्टूबर को चुनाव चिह्न केतली पर मोहर लगाकर विजयी बनाने की अपील की। इस मौके पर क्षेत्र के दर्जनों युवा उनके साथ मौजूद थे।