अल्मोड़ा के राजपुरा में शुरु हुआ योग शिविर प्रतिदिन सुबह शाम चलेगा योग शिविर

अल्मोड़ा के राजपुरा में शुरु हुआ योग शिविर प्रतिदिन सुबह शाम चलेगा योग शिविर

Life Certificate


अल्मोड़ा:- पतंजलि योग पीठ की ओर से अल्मोड़ा की ओर से नगर के राजपुरा में पांच दिवसीय योग शिविर शुरु हो गया है| फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत यह शिविर रोज सुबह व शाम 6 से सात बजे तक आयोजित किया जाएगा| योग प्रशिक्षक व प्रचारक खष्टी बसेड़ा ने बताया कि प्रधानमंत्री के फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है|उन्होंने क्षेत्र के सभी उम्र के लोगों से योग शिविर का लाभ उठाने की अपील की है|