जनता का समर्थन उत्साहजनक,दूरस्थ क्षेत्रों के विकास के लिए होगा कार्य,खेती धौलादेवी से बीडीसी प्रत्याशी शेखर पांडे ने किया वादा

जनता का समर्थन उत्साहजनक,दूरस्थ क्षेत्रों के विकास के लिए होगा कार्य,खेती धौलादेवी बीडीसी प्रत्याशी शेखर पांडे ने किया वादा

IMG 20191001 210906
IMG 20191001 210906

अल्मोड़ा:- धौलादेवी विकासखंड के खेती बीडीसी सीट से प्रत्याशी शेखर पांडे ने अपना जनसंपर्क तेज कर दिया है| चुनाव चिह्न कटहल के साथ मैदान में उतरे शेखर ने क्षेत्र के खेती,जाजर,चौड़ा,कुमड़ आदि क्षेत्रों में गहन जनसंपर्क किया, इस दौरान उन्होंने लोगो से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि इस दूरस्थ क्षेत्र का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता में होगा, उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र में युवाओं, बुजुर्गों,महिलाओं व हर वर्ग का समर्थन उन्हें मिल रहा है| उन्होंने आने वाले पांच अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन कटहल चुनाव चिह्न पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की|शेखर के समर्थकों की टोली भी गांव गांव घूम रही है|