ऱानीखेत में देवी जागरण में भजनो की रही गूंज, जमकर झूम रहे हैं श्रद्धालू

रानीखेत सहयोगी। नगर के गॉधी चौक में दुर्गा महोत्सव समिति के तत्वाधान में आयोजित महोत्सव में सोमवार की देर रात तक चले अर्द्वरात्री जागरण में…

ranikhet devi jagran
ranikhet devi jagran


रानीखेत सहयोगी। नगर के गॉधी चौक में दुर्गा महोत्सव समिति के तत्वाधान में आयोजित महोत्सव में सोमवार की देर रात तक चले अर्द्वरात्री जागरण में माता के भजनो की गॅूंज रही तथा श्रद्वालू झूमने को मजबूर हो गए।
दुर्गा महोत्सव समिति के तत्वाधान में गॉधी चौक में चल रहे दुर्गा महोत्सव कार्यक्रम में पूर्व दिवस सोमवार को महाआरती उपरांत आयोजित अर्द्वरात्री जागरण में माता के भजनो की गॅूंज रही। साई परिवार हल्द्वानी से आये गायक कलाकारो द्वारा प्रस्तुत किये गये भजनो से वातावरण भक्ति मय बना रहा और श्रद्वालू जमकर झूमते रहे। इस मौके पर समिति अध्यक्ष अजय बबली सहित अनेक लोग थे। वही नगर के बैंक बिल्डींग व द्वाराहाट में चल रहे दुर्गा पुजा महोत्सव में अनेक दैविक कार्यक्रम आयोजित किये गये।