कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ जनसंपर्क कर रहे हैं प्रत्याशी महेन्द्र सिंह बिष्ट

अल्मोड़ा। बल्टा जिपं क्षेत्र से जिलांपचायत प्रत्याशी महेन्द्र सिंह बिष्ट ने मंगलवार को ​क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण किया। अब उनके समर्थकों ने प्रचार…

m prachar 2
m prachar 1


अल्मोड़ा। बल्टा जिपं क्षेत्र से जिलांपचायत प्रत्याशी महेन्द्र सिंह बिष्ट ने मंगलवार को ​क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण किया। अब उनके समर्थकों ने प्रचार की रफ्तार भी तेज कर दी है। इस मौके पर प्रत्याशी महेन्द्र सिंह बिष्ट व उनके साथियों ने पाखुड़ा,मटेला,रैलाकोट,छानी सहित कई गांवों का भ्रमण कर जनता से समर्थन मांगा। प्रत्याशी महेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि क्षेत्र के हर गांव में जनता का जबरदस्त समर्थन उन्हें मिल रहा है। इस मौके पर कुशाल सिंह,चन्दन सिंह, संतोष,राजेन्द्र सिंह, मोहन सिंह आदि जनसंपर्क में जुटे हैं।

m prachar 2