टनकपुर पुलिस द्वारा 02 मामलों में 02 अभियुक्तों से बरामद किया गया 650 ग्राम चरस

टनकपुर पुलिस द्वारा 02 मामलों में 02 अभियुक्तों से बरामद किया गया 650 ग्राम चरस टनकपुर पुलिस द्वारा 02 मामलों में 02 अभियुक्तों से बरामद…

IMG 20191001 WA0110

टनकपुर पुलिस द्वारा 02 मामलों में 02 अभियुक्तों से बरामद किया गया 650 ग्राम चरस

टनकपुर पुलिस द्वारा 02 मामलों में 02 अभियुक्तों से बरामद किया गया 650 ग्राम चरस

टनकपुर सहयोगी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम अभियान के क्रम कोतवाली टनकपुर पुलिस द्वारा 02 मामलों में 02 अभियुक्तों के कब्जे से 650 ग्राम चरस बरामद किया गया ।-एसएसबी चैक पोस्ट शारदा बैराज टनकपुर के पास अभियुक्त नवीन कुमार पुत्र बाबू राम, उम्र-45 वर्ष, निवासी वार्ड न0 04, ग्राम जहानाबाद, थाना जहानाबाद, जिला पीलीभीत उ0प्र0 को मोटर साइकिल सं0 यू0पी0 26वी 9828 में 150 ग्राम चरस परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में कोतवाली टनकपुर में मु0 F.I.R No- 74/19 अन्तर्गत धारा 8/20/60 NDPS ACT पंजीकृत किया गया । चरस परिवहन करने में प्रयुक्त वाहन को कब्जे पुलिस लेकर सीज किया गया है।02-पंचायतघर ज्ञानखेड़ा टनकपुर के पास अभियुक्त हरीश राम पुत्र स्व0 गंगाराम, उम्र-50 वर्ष, निवासी ग्राम कल्याणपुर नौगवां, थाना गजरौला, जिला पीलीभीत उ0प्र0 को वाहन मारूति वैगनार सं0 यू0पी0 26 आर-2460 से 500ग्राम चरस परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि F.I.R No- 75/19 अन्तर्गत धारा 8/20/60 NDPS ACT पंजीकृत किया गया । चरस परिवहन करने में प्रयुक्त वाहन को कब्जे पुलिस लेकर सीज किया गया है।उ0नि0 योगेश दत्त
कांस्टेबल विक्रम सिंह
लाल बाबू शाकिर अली सहित आदि लोग मौजूद थे