संजय बिष्ट ने भी प्रचार किया तेज समर्थकों के साथ किया जनसंपर्क

संजय बिष्ट ने भी प्रचार किया तेज समर्थकों के साथ किया प्रचार

IMG 20190930 WA0026
IMG 20190930 WA0026


अल्मोड़ा:- बल्टा जिला पंचायत क्षेत्र से प्रत्याशी संजय बिष्ट के प्रचार में भी तेजी आ गई है , सुबह से समर्थकों की टोली घर घर जनसंपर्क कर रही है, टाना, मटेला, घरसों, पाखुड़ा,भल्यूड़ा सहित विभिन्न गांवों में प्रत्याशी संजय बिष्ट व उनके साथियों ने प्रचार कर चुनाव चिह्न खजूर का पेड़ पर मोहर लगा विजयी बनाने की अपील की, इस मौके पर प्रत्याशी संजय बिष्ट, मोहन सिंह बिष्ट, बची सिंह, रवि रौतेला, मनोज जोशी, विनीत बिष्ट सहित अनेक लोग मौजूद थे|

IMG 20190930 WA0024