वाह : पैरुग्वे में आयोजित बाक्सिंग प्रतियोगिता में मिनी कश्मीर के खिलाड़ियों ने जीता कांस्य

पिथौरागढ़। भारत की यूथ मैन-वूमैन बाॅक्सिंग टीम ने पैराग्‍वे  में आयोजित 28वीं जूलियस टोरमा मैमोरियल इंटरनेशनल बाक्सिंग प्रतियोगिता में 3 स्वर्ण, 2 सिल्वर व 5…

Wow Mini Kashmir players won bronze in boxing competition held in Paraguay

पिथौरागढ़। भारत की यूथ मैन-वूमैन बाॅक्सिंग टीम ने पैराग्‍वे  में आयोजित 28वीं जूलियस टोरमा मैमोरियल इंटरनेशनल बाक्सिंग प्रतियोगिता में 3 स्वर्ण, 2 सिल्वर व 5 काॅस्य पदक जीते हैं। उत्तराखंड के सत्येंद्र रावत व लक्की राणा ने कांस्य पदक हासिल किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी ने बताया कि
25 से 29 सितंबर तक आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में भाग लेने 10 सदस्यों की पुरुष व महिला टीम मुख्य प्रशिक्षक पिथौरागढ़ निवासी भाष्कर चन्द्र भट्ट तथा सहायक प्रशिक्षक बागेश्वर के सुन्दर सिंह गड़िया के साथ पैराग्‍वे रवाना हुई थी। जिसमें से उत्तराखंड के मुक्केबाज सतेन्द्र रावत ने 91 किग्रा और सुश्री लक्की राणा ने 64 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। कुल 3 स्वर्ण, 2 रजत व 5 कांस्य जीतने वाली भारतीय टीम को बेस्ट टीम आफ द टूर्नामेन्ट ट्राफी का भी खिताब मिला। राज्य के खिलाड़ियों व टीम की इस उपलब्धि पर तमाम खेल प्रेमियों, अधिकारियों व अन्य गणमान्य लोगों ने खुशी जताते हुए टीम को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।