टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग में मलबा आने से यातायात हुआ बंद

टनकपुर सहयोगी टनकपुर। टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग मलबा बाने से बंद चल रहा है। राजगार्ग में ख्वाला के समीप अधिक मलबा आने के कारण यातायात…

Traffic stopped due to debris in Tanakpur Champawat National Highway 1

टनकपुर सहयोगी


टनकपुर। टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग मलबा बाने से बंद चल रहा है। राजगार्ग में ख्वाला के समीप अधिक मलबा आने के कारण यातायात बाधित है। ककराली गेट पर भी वाहनों का आवागमन को बंद कर दिया गया। चम्पावत में कोतवाली गेट पर भी वाहनों का आवागमन बंद है। टनकपुर कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि मलबा हटाने का कार्य चल रहा है।

Traffic stopped due to debris in Tanakpur Champawat National Highway

ऑलवेदर रोड में सफर करते समय बरतें सावधानी

चम्पावत में टनकपुर से घाट तक राष्ट्रीय राजमार्ग में ऑलवेदर रोड निर्माण कार्य चल रहा है। पिछले दो ​तीन दिन से लगातार बारिश होने से जगह जगह मलबा ​,पत्थर आने से राजमार्ग में यातायात बाधित हो रहा है।प्रशासन ने ऐसे मौसम में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। प्रशासन ने जरूरी कार्य होने पर ही यात्रा करनें, यात्रा के दौरान अपने साथ पीने का पानी, हल्का भोजन साथ में रखने की अपील की है ।
प्रशासन ने किसी अप्रिय घटना के घटने पर आपदा कन्ट्रोल रूम के दूरभाष 05965-230819, 230703 (1077), 7895318895, 9917384226, 7579093477 या पुलिस सहायता नम्बर 100, 05965-230607,9411112984 पर तत्काल सूचना देने की अपील की है।