एसएसजे के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने सांसद अजय टम्टा को सौंपा ज्ञापन, क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कराने की उठाई मांग

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना परिसर में माल रोड से लोअर माल रोड बने आंतरिक सड़क मार्ग की मरम्मत की मांग को लेकर छात्रसंघ पदाधिकारियों ने…

ssj g 1

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना परिसर में माल रोड से लोअर माल रोड बने आंतरिक सड़क मार्ग की मरम्मत की मांग को लेकर छात्रसंघ पदाधिकारियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान सांसद अजय टम्टा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले कई सालों से परिसर स्थित आंतरिक सड़क मार्ग की मरम्मत नहीं हुई है। जिससे सड़क में बने बड़े—बड़े गड्ढे हादसे को दावत दे रहे है। साथ ही कई बार दोपहिया वाहन स्लिप होने से कई छात्र—छात्राएं इसमें चोटिल हो चुके है। कहा कि समय रहते इसका संज्ञान नहीं लिया गया तो भविष्य में इसमें कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। छात्रसंघ पदाधिकारियों ने शीघ्र सड़क की मरम्मत के लिए कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में छात्रसंघ उपाध्यक्ष अरविंद बोहरा, छात्रा उपाध्यक्ष मेघा डसीला, महासचिव नवीन कनवाल, उपसचिव दीपक तिवारी व कोषाध्यक्ष राहुल अधिकारी आदि मौजूद थे।