हादसा : बद्रीनाथ जा रहे पांच तीर्थयात्रियों की दर्दनाक मौत, पांच घायल

एक दर्दनाक हादसे में बद्रीनाथ जा रहे पांच सिख तीर्थयात्रियो की दर्दनाक मौत की सूचना है। हादसा ​ऋषिकेश देवप्रयाग मार्ग तीनधारा के पास हुआ। जानकारी…

accident in teendhara on rishikesh dewpryag highway in uttarakhand 1
accident in teendhara on rishikesh dewpryag highway in uttarakhand

एक दर्दनाक हादसे में बद्रीनाथ जा रहे पांच सिख तीर्थयात्रियो की दर्दनाक मौत की सूचना है। हादसा ​ऋषिकेश देवप्रयाग मार्ग तीनधारा के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक पंजाब के मोहाली से सिख तीर्थ यात्री टेंपो ट्रैवलर संख्या पी बी 01ए 7524 से बद्रीनाथ को जा रहे थे कि तीनधारा के पास टेपों ट्रेवलर के ऊपर अचानक बोल्डर गिर गया। हादसे में पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई जबकि पांच घायल बताये जा रहे है। बोल्डर की चपेट में आने से टेपों ट्रेवलर बुरी तरह से पिचक गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने एसडीआरएफ की टीम के साथ शव को वाहन से निकाला और घायलों को अस्पताल भर्ती कराया। हादसें में पांच लोग घायल हुए है।