अव्यवस्थाओं का दंश झेल रहा एसएसजे का गर्ल्स कॉमन रूम, छात्राओं को करना पड़ता है दिक्कतों का सामना, जल्द सुचारू नहीं होने पर छात्रसंघ अध्यक्ष ने दी आंदोलन की चेतावनी

अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर में छात्राओं की सुविधाएं सिर्फ कागजों तक सिमट कर रह गई है। छात्राओं की मांग पर 4 साल पहले गर्ल्स कॉमन रूम…

अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर में छात्राओं की सुविधाएं सिर्फ कागजों तक सिमट कर रह गई है। छात्राओं की मांग पर 4 साल पहले गर्ल्स कॉमन रूम का निर्माण तो किया गया लेकिन विवि व परिसर प्रशासन की लेटलतीफी के चलते आज तक यह सुचारू नहीं हो पाया। जिस कारण छात्राओं को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
उच्च शिक्षण संस्थानों में गर्ल्स कॉमन रूम का न होना छात्राओं के हितों के खिलाफ है। कुछ ऐसा ही एसएसजे परिसर का हाल है। छात्राओं की मांग पर 2015 में यहां पर गर्ल्स कॉमन रूम का निर्माण हुआ। ढांचा तो तैयार किया गया लेकिन 4 साल बाद भी इसमें फर्नीचर की व्यवस्था नहीं हो पाई। इधर छात्र—छात्राओं के हितों के​ लिए ​सक्रिय रहने वाले छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती ने मामले को लेकर कुलपति को अवगत कराया था। दीपक ने कहा कि कुलपति की ओर से एक माह के भीतर छात्रा कक्ष में फर्नीचर की व्यवस्था पूरी करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि गर्ल्स कॉमन रूम नहीं होने से परिसर पहुंचने वाली छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है छात्राओं की समस्याओं की ओर ध्यान देने के बजाय विवि व परिसर प्रशासन मौन धारण किये हुए है। अध्यक्ष दीपक उप्रेती ने कहा कि गर्ल्स कॉमन रूम में शीघ्र फर्नीचर की व्यवस्था कर उसे सुचारू नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी विवि व परिसर प्रशासन की होगी।
बता दे कि छात्रहितों के लिए तत्पर रहने वाले छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती ने बीते दिनों चार दिन तक भूख हड़ताल कर परिसर व विवि प्रशासन को झुकने पर मजबूर कर दिया था। जिसके बाद उनकी 11 सूत्रीय मांगों पर तत्काल कार्यवाही हुई थी।