योग गुरु बाबा रामदेव (Yog guru Ramdev) पर लाल हुई कांग्रेस सोनियां गांधी पर अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाते हुए फूंका पुतला

Congress girls turned red on yoga guru Baba Ramdev, blown effigy, accusing Gandhi of indecent remarks

congress putla2
congress putla

अल्मोड़ा। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चौघानपाटा में बाबा रामदेव (Yog guru Ramdev) का पुतला दहन किया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

वक्ताओं ने इस प्रकार के बयानबाजी के लिए बाबा रामदेव की निंदा की और उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनकी सम्पत्ति की जांच की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार की बयानबाजी को कतई सहन नहीं किया जाएगा जरूरत पड़ने पर कांग्रेस भी पूरे राज्य और जरूरत पड़ने पर देश में आंदोलन करने से नहीं चूकेगी।

इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला,हर्ष कनवाल, राजीव कर्नाटक,राधा बिष्ट, प्रीति बिष्ट, तारा चन्द्र जोशी,लता तिवारी, लीला जोशी, पारू उप्रेती,दीपांशु पांडे,आशीर्वाद गोस्वामी,बिंदू रौतेला,पीसी जोशी, संजय दुर्गापाल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद ​थे।

congress putla2