21 साल का हो गया अपना गूगल

इंटरनेट की दुनिया में सबसे प्रसिद्ध सर्च इंजन गूगल को स्थापना के 21 साल पूरे हो चुके हैं। माना जाता है कि आज के दिन…

f655ac38a771cd2a1afee35394c91911

इंटरनेट की दुनिया में सबसे प्रसिद्ध सर्च इंजन गूगल को स्थापना के 21 साल पूरे हो चुके हैं। माना जाता है कि आज के दिन ही 27 सितंबर 1998, को संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में इसकी शुरुआत की गई थी। गूगल पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला सर्च इंजन है। गूगल सर्च इंजन के साथ ही – क्लाउड कम्प्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एंड्राइड, ईमेल, गूगल मैप्स, गूगल प्ले स्टोर, गूगल बिजनेस, गूगल एडवरटाइजमेंट आदि अनेक क्षेत्रों में फैला हुआ है। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो इंटरनेट का दूसरा नाम ही गूगल हो गया है। बताते चलें कि गूगल कंपनी के तौर पर 4 सितंबर 1998 को रजिस्टर की गई थी तथा 15 सितंबर 1995 को Google.com नाम का रजिस्ट्रेशन किया गया था।