आर्मी अटैचमेंट कैम्प के ड्रिल कॅम्पीटिशन में 81 बटालियन एनसीसी बागेश्वर बना बिजेता

आर्मी अटैचमेंट कैम्प के ड्रिल कॅम्पीटिशन में 81 बटालियन एनसीसी बागेश्वर बना बिजेता

IMG 20190924 WA0317
IMG 20190924 WA0318

रानीखेत सहयोगी। सेना के 15 गढ़वाल राईफल चौबटिया में 15 सितम्बर से चल रहे पन्द्रह दिवसीय आर्मी अटैेचमेंट कैम्प में मंगलवार को समपन्न हुए ड्रिल कम्पीटिशन में 81 बटालियन एनसीसी बागेश्वर बिजेता रहा। वही 79 बटालियन द्वितीय और 77 बटालियन तीसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम में एनसीसी की 77, 79 व 81 बटालियन एवं 1आरएण्डवी के कुल 246 कैडेटस प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यक्रम का समापन 29 सितम्बर को होगा।
समारोह की जानकारी देते 79 यूके बटालियन नैनीताल के एनसीसी अधिकारी कैप्टन प्रभात द्विवेदी ने बताया कि 15 गढवाल राईफल चौबटिया में पिछले 15 सितम्बर से शुरु हुआ 15 दिवशीय आर्मी अटेचमेंट कैम्प जारी हैं। जिसमें मंगलवार को आयोजित ड्रिल कम्पीटिशन में, 81 बटालियन एनसीसी बागेश्वर के सिनियर अण्डर आफिसर प्रदीप सिंह के कमाण्ड में राईट मार्कर मनोज मेहरा के साथ 21 कैडेटस के कन्टीजेन्टल ने शानदार मार्च पास्ट, समन्वयक और टर्न आउट का प्रदर्शन करते हुवे जीत हासिल कर प्रथम स्थान पाया। वही अण्डर आफिसर दीपक की कमाण्ड में 79 बटालियन ने द्वितीय तथा अण्डर आफिसर बिनय सिंह की कमाण्ड में 77 बटालियन ने तृतीय स्थान पाया। कार्यक्रम के दुसरे लैक्चर में हवलदार प्रीतम ने कैडेटसो को मैप रीडिंग की जानकारी दी तथा सुबेदार महेन्द्र सिंह ने सिविल प्रशासन के साथ सेना की भूमिका समबंधी व्याख्यान दिया।ं उन्होने बताया ड्रिल कम्पीटिशन के जज कैप्टन प्रभात द्विवेदी, लेफिटनेंट एसएस बिष्ट, सुबेदार कुलवीर सिंह व सुबेदार महेन्द्र सिंह थे। साथ ही बताया कि पूर्व दिवस आयोजित गार्ड माउंटिंग कम्पीटिशन का विजेता भी 81बटालियन एनसीसी बागेश्वर रहा।
इस मौके पर सीओ कर्नल एसवी चेरियन शौर्य चक्र, उप कमान अधिकारी लेफ्टिनेट कर्नल बीएस भाकुनी, सुबेदार कुलवीर सिंह, सुबेदार महेन्द्र सिंह, नायब सुबेदार गजेन्द्र सिंह, सीएचएम जोगेन्द्र सिंह, हवलदार प्रीतम सिंह, योंगेंद्र, पंकज, जयेन्द्र आदि उपस्थित थे|

IMG 20190924 WA0317