26 सितंबर को स्याल्दे के नैल में होगा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन: 10 से 16 आयु वर्ग तक के खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

अल्मोड़ा। एसबीआई फाउंडेशन मुंबई और संजीवनी संस्था रानीखेत द्वारा स्याल्दे ब्लॉक के ग्राम पंचायत नैल को सीएसआर पहल के तहत एसबीआई ग्राम सेवा योजना के…

अल्मोड़ा। एसबीआई फाउंडेशन मुंबई और संजीवनी संस्था रानीखेत द्वारा स्याल्दे ब्लॉक के ग्राम पंचायत नैल को सीएसआर पहल के तहत एसबीआई ग्राम सेवा योजना के अंतर्गत गोद लिया गया है। जिसमें सीएसआर के विभिन्न कम्पोनंट के अंतर्गत संस्था द्वारा सामुदायिक सूचना केन्द्रों का निर्माण तथा संचालन, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, स्वास्थ्य, स्वरोजगार तथा शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए रेमेडियल क्लास, स्मार्ट क्लास और कम्प्यूटर कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। गांवों में महिला मंगल दल, ग्राम कमेटी और युवा एवं बाल क्लबों का गठन कर जन सहभागिता से विकास परक कार्यों को संपादित किया जा रहा है। संस्था के प्रबंधक डॉ. केएस रावत और प्रोग्राम प्रबंधक सिल्का सिंह ने बताया कि इसी क्रम में 26 सितम्बर को संस्था द्वारा ग्रामीण स्तर पर खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए नैल ग्राम पंचायत के विभिन्न तोकों (नैल, मल्ली बाखली, ठाड़ीधार, जैराज और गंगोला) में कबड्डी प्रतियोगि​ता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 10 से 16 आयु वर्ग तक के बालक एवं बालिका खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगें। प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को ड्रेस तथा विजेता और उप विजेता टीम को ट्राफी, मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।