भूकंप के झटकों से पीओके में तबाही का मंजर: सड़कें दरकी, कई वाहन क्षतिग्रस्त: यहां देखे तस्वीरें

डेस्क। भूकंप के झटकों से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारी तबाही मची है। तेज झटकों से सड़कों में बड़ी—बड़ी दरारें आई है जिसमें कई वाहन…

Earthquake

डेस्क। भूकंप के झटकों से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारी तबाही मची है। तेज झटकों से सड़कों में बड़ी—बड़ी दरारें आई है जिसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये है। यूरोपियन मैडिटेर्रियन सिसमेलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) के मुताबिक, भूकंप का केन्द्र लाहौर से 173 किलोमीटर दूर पीओके स्थित मीरपुर को बताया जा रहा है। जम्मू कश्मीर में भी भूकंप के काफी तेज झटके महसूस किये गये। पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान के उत्तरी हिस्से इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी और लाहौर, पीओके समेत कई शहरों में मंगलवार को जोरदार भूकंप से लोग दहशत में है। इधर भूकंप की वजह से पीओके के मीरपुर में एक एमारत गिर गई। इसमें चार लोगों की मौत होने की खबर है। जबकि 76 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

पीओके में भूकंप से हुई तबाही की तस्वीरें….

earthquake 4
earthquake 3
earthquake 2
earthquake 1