उत्तराखण्ड आवासीय विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के B.Sc. (Biofuels), के छात्रों ने जानी जैव ईधन/नवीनीकृत ऊर्जा के अनुप्रयोग संबंधी जानकारी

उत्तराखण्ड आवासीय विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा सदैव छात्रों को स्वावलम्बी बनाने, स्टार्ट-अप इकोसिस्टम विकसित किये जाने एवं नवाचारी विचारों के प्रोत्साहन करने का कार्य करता है। इसी…

a

उत्तराखण्ड आवासीय विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा सदैव छात्रों को स्वावलम्बी बनाने, स्टार्ट-अप इकोसिस्टम विकसित किये जाने एवं नवाचारी विचारों के प्रोत्साहन करने का कार्य करता है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय में अध्ययनरत B.Sc. (Biofuels), के विद्यार्थियों द्वारा Avani NGO Berinag Pithoragarh, Uttarakhand का भ्रमण किया। Avani NGO Home-grown Energy Model, Renewable Energy, Solar & Electricity and Cooking Charcoal आदि पर कार्य कर रही है। उत्तराखण्ड आवासीय विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के छात्रों तथा अध्यापको ने बडे जोश के साथ One Day Visit/ Training में कोर्स पार्टनर Bhumi IT Innovators Pvt. Ltd., के सहयोग से प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम से छात्रों ने जाना कि किस प्रकार से स्वरोजगार को बढावा देकर पिरूल से विद्युत उत्पादन, प्राकृतिक संशाधनों के सदुपयोग से प्राकृतिक रंग निमार्ण एवं उसका उपयोग आदि किया जा सकता है। कुलसचिव डॉ0 बिपिन चन्द्र जोशी ने बताया कि उत्तराखण्ड आवासीय विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा सदैव शोध कार्य तथा नवाचार को बढावा देने का प्रयास करता है तथा विश्वविद्यालय के सभी रोजगारपरक पाठयक्रम छात्रों का सर्वागीर्ण विकास कर रहे है।