अल्मोड़ा। हार्ट केयर यूनिट की दोबारा संचालन की मांग को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से नगरध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला के नेतृत्व में गांधी पार्क में एकदिवसीय धरना—प्रदर्शन किया गया। इस दौरान स्थानीय विधायक व प्रदेश सरकार के खिलाफ जबर्दस्त नारेबाजी की। हार्ट केयर यूनिट को दोबारा संचालित व स्थायी नहीं किये जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
धरने में नगरध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि पूर्ववती कांग्रेस सरकार के समय पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने अपने अथक प्रयासों व पूर्व सीएम हरीश रावत के सहयोग से बेस अस्पताल में हार्ट केयर यूनिट की स्थापना इस उद्देश्य के साथ की थी कि पर्वतीय क्षेत्र की जनता को घर के नजदीक हार्ट संबंधी रोगों के इलाज की सुविधा मिल सकें। रौतेला ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार पूर्व मुख्यमंत्रियों के बंगलों का करोड़ों रूपये माफ करने की ताकत तो रखती है लेकिन पहाड़ के लोगों के लिए संजीवनी का कार्य रही हार्ट केयर यूनिट के संचालन के लिए बजट नहीं है जो कि काफी शर्मनाक है। रौतेला ने कहा कि सरकार शीघ्र यूनिट का दोबारा संचालन कर इसे स्थायी नहीं करती तो कांग्रेसजन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्थानीय विधायक व प्रदेश सरकार की होगी। संचालन नगर महामंत्री किशन लाल ने किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी, किरन साह, आनंद सिंह बगडवाल, लक्ष्मण ऐठानी, हर्ष कनवाल, हाजी नूर खान, प्रीति बिष्ट, गीता मेहरा, राधा बिष्ट, लीला जोशी, राधा तिवारी, राजीव कर्नाटक, दीपांशु पांडेय, पंकज कांडपाल, हेम तिवारी, मदन डांगी, विनोद सिंह समेत कई कांग्रेसजन मौजूद रहे।
हार्ट केयर यूनिट जल्द संचालित नहीं होने पर कांग्रेस करेगी उग्र आंदोलन, आक्रोशित कांग्रेसजनों ने गांधी पार्क में दिया धरना
अल्मोड़ा। हार्ट केयर यूनिट की दोबारा संचालन की मांग को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से नगरध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला के नेतृत्व में गांधी…