ब्रेकिंग: यहां खाई में गिरा भार वाहन: हादसे में एक की मौत, 17 घायल

डेस्क। रुद्रप्रयाग में बसुकेदार-स्यूंर बांगर-विनोवाधार मोटर मार्ग में सड़क दुर्घटना में एक ​व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि घटना में 17 लोग घायल हो गये…

Road Accident

डेस्क। रुद्रप्रयाग में बसुकेदार-स्यूंर बांगर-विनोवाधार मोटर मार्ग में सड़क दुर्घटना में एक ​व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि घटना में 17 लोग घायल हो गये है। जिसमें नौ को गंभीर चोटें आई है। मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने रेसक्यू आपरेशन चलाकर घायलों पर सड़क तक पहुंचा। जिसके बाद सभी घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया। मृतक की पहचान रमेश लाल 32 वर्ष, पुत्र रामलाल, निवासी स्यूर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि भार वाहन में चालक समेत कुल 18 लोग सवार थे। प्रथम दृष्टया वाहन दुर्घटना का कारण ओवरलोडिंग माना जा रहा है। दुर्घटना से एक बार फिर पुलिस व परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है।