बिग ब्रेकिंग: मैक्स दुर्घटना में चालक समेत चार लोगों की मौत

डेस्क। चमोली जिले के दशोली विकास खंड में थल्ली तोक के पास शनिवार रात मैक्स दुर्घटनाग्रस्त में चार लोगों की मौत हो गई है। मौके…

Road Accident

डेस्क। चमोली जिले के दशोली विकास खंड में थल्ली तोक के पास शनिवार रात मैक्स दुर्घटनाग्रस्त में चार लोगों की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की ओर से राहत एवं बचाव कार्य कर घटना में जान गंवा चुके चारों सवारों के शव खाई से निकाले। घटना करीब साढ़े 8 बजे की बतायी जा रही है। घटना में मृतकों की पहचान चालक हिम्मत सिंह (42) पुत्र धन सिंह, लक्ष्मण सिंह (62) पुत्र नारायण सिंह, नरेंद्र सिंह (35) पुत्र थान सिंह और मदन लाल (62) पुत्र भादू लाल के रूप में हुई है। थली तोक के समीप अचानक वाहन अनियंत्रित होकर करीब सौ मीटर नीचे ब्यरगढ़ गधेरे में जा गिरा। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है। घटना से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।