रसिया ओपन में चमकीं कुहु- सेमी फाइनल में बनाया स्थान

उत्तरा डेस्क- वैदीवोस्टॉक रूस में चल रही रसिया ओपन 2018 में उदयीमान शटलर कुहू ने एक बार फिर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सेमी फाइनल में…

उत्तरा डेस्क- वैदीवोस्टॉक रूस में चल रही रसिया ओपन 2018 में उदयीमान शटलर कुहू ने एक बार फिर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सेमी फाइनल में स्थान बना लिया है।


यह जानकारी देते हुए उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बी एस मनकोटी ने बताया कि मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में कुहू ने रोहन कपूर के साथ खेलते हुए रसियन जोड़ी अंदरी लोगिनोव व लोलसा अबिबेलेवा को सीधे सेटों में 21-13 व 21-9 से हारकर सेमी फाइनल में स्थान बनाकर अपना पदक पक्का किया। प्री क्वार्टर में कुहू की जोड़ी ने रुस्सिया के ही अलेक्सी प्रनोव व पोलिना की जोड़ी को भी आसानी से 21-10 व 21-14 से हराया था।

सेमी फाइनल में कुहू की जोड़ी की टक्कर मलेशिया की जोड़ी चेन तंग व येन वी पेक से होगी। कुहू के लगातार शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारियो व खिलाडियो व खेर प्रेमिओ ने बधाई प्रेषि की व सेमी फाइनल के लिए शुभकामनाएं दी हैं।