सराहनीय:-गर्जिया के जंगल से एकत्र किया पौने तीन कुंतल प्लास्टिक कूड़ा,वर्ल्ड क्लीन अप डे के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम

गर्जिया के जंगल से एकत्र किया पौने तीन कुंतल प्लास्टिक कूड़ा,वर्ल्ड क्लीन अप डे के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम

IMG 20190921 WA0192
IMG 20190921 WA0192

डेस्क:-वर्ल्ड क्लीन अप डे के उपलक्ष्य में गर्जिया लोहा पुल से जंगल को साफ किया गया। वेस्ट वॉरियर्स द्वारा आयोजित इस क्लीनअप में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की टीम, जी आई सी ढिकुली के छात्र छात्राओं और कैंप हॉर्नबिल के सदस्यों ने सहयोग किया। सफाई अभियान के दौरान 243 किलो कूड़ा सुबह 8 बजे से 10 बजे के अंतराल में एकत्रित किया गया। एकत्रित किए गए कूड़े का ब्रांड ऑडिट किया गया जिसमें 2312 चिप्स पैकेट , 200 प्लास्टिक बॉटल , 500 सिंगल यूज प्लास्टिक सहित विभिन्न बड़े ब्रांडों का प्लास्टिक कूड़ा पाया गया।