एसएसजे परिसर में वाणिज्य परिषद 2019—20 के चुनाव में सभी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, रजत अध्यक्ष तो योगेश बने सचिव

अल्मोड़ा। कुमाउं विश्वविद्यालय से संबद्ध एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में शनिवार को वाणिज्य परिषद 2019—20 के नव कार्यकारणी की चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान सभी…

अल्मोड़ा। कुमाउं विश्वविद्यालय से संबद्ध एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में शनिवार को वाणिज्य परिषद 2019—20 के नव कार्यकारणी की चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान सभी पांच पदों के प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
जिसमें अध्यक्ष एमकॉम तृतीय सेमेस्टर, उपाध्यक्ष एमकॉम प्रथम सेमेस्टर, महासचिव बीकॉम पंचम सेमेस्टर, उपसचिव बीकॉम तृतीय सेमेस्टर तथा कोषाध्यक्ष बीकॉम प्रथम सेमेस्टर से चुना जाना था। सभी पदों के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिसमें अध्यक्ष पद में रजत सिंह मेहरा, उपाध्यक्ष में आकांक्षा पांडे, सचिव में योगेश भाकुनी, उपसचिव में अमन बिष्ट तथा कोषाध्यक्ष में सौरभ मेटवाल को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ​विभाग की गरिमा बनाये रखने तथा शैक्षणिक वातावरण में सुधार लाने के लिए सभी छात्र—छात्राओं के साथ समन्वयक बनाकर कार्य किये जाने का संकल्प लिया। चुनाव वाणिज्य परिषद प्रभारी डॉ. एचआर कौशल की देखरेख में संपन्न हुआ। इस मौके पर प्रो. केसी जोशी, डॉ. भगतेश्वरी कार्की तथा परिषद के संरक्षक प्रो. बीपी सिंघल आदि मौजूद रहे।