बनबसा में सेना भर्ती मेला हुआ शुरू

पिथौरागढ़ जिले की आयोजित हुई भर्ती टनकपुर सहयोगी टनकपुर। टनकपुर से 4 किलोमीटर दूर मिलिट्री कैंप में सेना भर्ती मेला आज से शुरू हो गया।…

tanakpur me bharti mela shuru

पिथौरागढ़ जिले की आयोजित हुई भर्ती


टनकपुर सहयोगी


टनकपुर। टनकपुर से 4 किलोमीटर दूर मिलिट्री कैंप में सेना भर्ती मेला आज से शुरू हो गया। इस भर्ती मेले में हजारों की युवाओं में भर्ती की दौड़ में शामिल हुए। जंगल के समीप आयोजित सेना भर्ती को लेकर वन विभाग द्वारा जंगली जानवरों पर भी निगरानी के लिए विभागीय कर्मचारियों की ड्यूटी तैनात की गई है। वही रात्रि में युवाओं के लिए लाइट की व्यवस्था की गई है।सेना भर्ती में आए डीडीहाट जिला पिथोरागढ़ निवासी 20 वर्षीय तरूण सिंह खोलिया पुत्र नारायण सिंह खोलिया
के पैर में चोट लग गई। युवक के पैर में फ्रेक्चर बताया जा रहा है। युवक को संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर लाया गया वहीं डॉ वीके जोशी ने घायल युवक के पैर में प्लास्टर चढ़ाने के बाद हायर सेंटर रिफर कर दिया । युवक दौड़ के दौरान चोटिल हुआ था।

tanakpur bharti mele me bhag lene aaye yuva