ऐलान— महाराष्ट्र और हरियाणा में दीवाली से पहले नई सरकार,चुनाव आयोग ने घोषित की चुनाव तिथियां

Announcement – New Maharashtra, Election Commission announced election dates before Diwali in Maharashtra and Haryana

डेस्क: दीवाली से पहले हरियाणा और महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन हो जाएगा। चुनाव आयोग ने शनिवार को महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। दोनो राज्यों में 21 अक्टूबर को मतदान8 होगा जबकि मतगणना 24 अक्टूबर तय की गई है।इसके साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों में 64 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का भी ऐलान किया गया है। हालांकि झारखंड में चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की गई है।
बताते चले कि महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 और हरियाणा में 90 सीटें हैं। महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 27 सितंबर को जारी होगा। नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर को होगी, जबकि स्क्रूटनी 5 अक्टूबर को होगी। नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर होगी।
इसके साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों में 64 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का भी ऐलान किया गया है जिनमें अरुणाचल -1, असम-4, बिहार-5, छत्तीसगढ़-1, गुजरात-4, कर्नाटक-16, केरल-5, मध्य प्रदेश-1, मेघालय-1, ओडि़शा -1, राजस्थान -2, सिक्कम-3, तमिलनाड़ु-2, तेलगाना-1, उत्तर प्रदेश-11 सहित कुल 64 सीटों पर उपचुनाव एक साथ ही होने हैं। उपचुनाव की मतदान की तारीख भी 21 अक्टूबर ही रखी गई है.
आयोग ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। जानकारी के अनुसार हरियाणा में कुल 1.8 करोड़ और महाराष्ट्र में 8.94 मतदाता हैं। आयोग ने पूरी तैयारी की बात की है। आयोग के अनुसार हरियाणा में 1.3 लाख ईवीएम जबकि महाराष्ट्र में 1.8 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा।सोशल मीडिया पर भी आचार संहिता के दौरान नजर रखी जाएगी। सभी उम्मीदवारों को अपने लाइसेंसी शस्त्र जमा करने होंगे। खर्च निगरानी के लिए पर्यवेक्षक भेजे जाएंगे।