ब्रेकिंग न्यूज: सड़क हादसे में बीटेक के छात्र समेत दो युवकों की मौत, दोस्त की पार्टी से लौट रहे थे युवक

डेस्क। देहरादून सहस्त्रधारा रोड पर आईटी पार्क के पास सड़क दुर्घटना में बीटेक छात्र समेत दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक दोस्त के…

accident 1

डेस्क। देहरादून सहस्त्रधारा रोड पर आईटी पार्क के पास सड़क दुर्घटना में बीटेक छात्र समेत दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक दोस्त के वहां से पार्टी से वापस लौट रहे थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
मृत युवकों की पहचान कपिल रावत (21 वर्ष) पुत्र प्रेम सिंह रावत निवासी ग्राम कोटी, थाना बड़कोट, जनपद उत्तरकाशी तथा नरेश रावत (22 वर्ष) पुत्र मंजू रावत निवासी ग्राम कोटी, थाना बड़कोट, जनपद उत्तरकाशी के रूप में हुई। पुलिस ने बताया ​कि नरेश रावत टीएचडीसी इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक का छात्र था। कपिल रावत देहरादून स्थित एक मॉल की शॉप में जाब करता था। दोनों बीती रात दोस्त की पार्टी में गए थे। वापस लौटते समय आइटी पार्क के निकट उनकी बाइक सड़क किनारे दीवार से टकरा गई। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को 108 सेवा के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है। इधर मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।