हवालबाग ब्लाँक में बिके 310 नामांकन

हवालबाग ब्लाँक में बिके 310 नामांकन

अल्मोड़ा-: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए गुरुवार को हवालबाग ब्लाँक में 310 नामांकन पत्रों की बिक्री की गई|
इसमें ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशियों द्वारा 191 प्रपत्र, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 89 तथा ग्राम पंचायत सदस्यों के 30 नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री हुई निर्वाचन अधिकारी अधिशासी अभियंता के एस कन्याल द्वारा यह जानकारी दी गई |
इस अवसर पर 10 न्याय पंचायतों के लिए नामित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने कार्यों का संपादन किया गया जिसके तहत न्याय पंचायत खत्यारी के एआरओ कैलाश सिंह भंडारी सहायक कृषि अधिकारी , खत्याड़ी के लिए शैलेंद्र पांडे सहायक समाज कल्याण अधिकारी, फलसीमा न्याय पंचायत के लिए किशन सिंह बिष्ट, अमित नारायण सहायक कृषि अधिकारी ग्वाला कोट के लिए, हरिहर सिंह मेहता ग्राम विकास अधिकारी हवालबाग हेतु त्रिलोक सिंह भाकुनी सहायक खंड विकास अधिकारी, संतोष कुमार ग्राम विकास अधिकारी पंचायत सहायक उद्यान अधिकारी जिला पंचायत के लिए, अरविंद कुमार गुप्ता सहायक कृषि अधिकारी पंचायत अधिकारी, आनंद सिंह बिष्ट ग्राम विकास अधिकारी ने सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में नाम निर्देशन पत्रों निर्धारित काउंटर संपूर्ण विकास खंड में सभी नामांकन पत्रों की बिक्री सुनिश्चित की गिरीश आर्य, हरीश,जगदीश उपाध्याय, साबुद्दीन, इकबाल अहमद, एडीओ पंचायत गोपाल अधिकारी, परमेंद्र पांडे, रमेश राज सहित सभी अधिकारियों द्वारा सहयोग दिया गया|