अल्मोड़ा में बढ़कर डेंगू संक्रमित रोगियों की संख्या 9 पहुंची, 5 नए रोगियों में हुई डेंगू संक्रमण की पुष्टि

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा में भी डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है, बुधवार को पांच नए लोगों में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई है इसके बाद…

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा में भी डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है, बुधवार को पांच नए लोगों में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई है इसके बाद यहां चिह्नित किए गए रोगियों की संख्या 9 पहुंच गई है| तेजी से रोगी सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है| विभाग खून की जांच कार्ड टेस्ट के लिए हल्द्वानी भेज संक्रमण की पुष्टि भी करा चुका है| विभाग के अनुसार बुधवार को ताड़ीखेत, नगरखान,द्वाराहाट,सोमेश्वर व अल्मोड़ा से पांच नए डेंगू संक्रमित लोगों को चिह्नित कर चुका है इनमे एक महिला भी है| सभी रोगी तेज बुखार और सिर दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे थे|