स्वास्थ्य के मुद्दे को लेकर चुनाव में उतरे नेता जीतने के बाद भूल गए,इसीलिए बंद हुआ हार्टकेयर सेंटर, कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने लगाए आरोप

अल्मोड़ा:- कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला ने अल्मोड़ा में स्थित हार्ट केयर सेंटर को बंद किए जाने को लेकर प्रदेश सरकार व स्थानीय विधायक पर…

अल्मोड़ा:- कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला ने अल्मोड़ा में स्थित हार्ट केयर सेंटर को बंद किए जाने को लेकर प्रदेश सरकार व स्थानीय विधायक पर आरोपों की झड़ी लगा दी है| उन्होंने कहा कि हार्ट केयर सेंटर का बंद होना दुर्भाग्यपूर्ण है और इसे लेकर भाजपा सरकार ने संवेदनहीनता दिखाई है| उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, स्थानीय विधायक व सांसद भी बीजेपी के ही हैं|बावजूद हार्टकेयर सेंटर को बंद होने से नहीं बचाया गया| कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चुनाव में उतरने वाले नेताओं की संवेदनहीनता के कारण ही स्वास्थ्य सेवाए चरमराई ,स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने की बजाय़ कांग्रेस शासनकाल में खोले गए हार्ट केयर सेंटर को सरकार ने बंद कर दिया| उन्होंने सरकार के इस फैसले को जनविरोधी करार दिया|