टनकपुर पूर्णागिरी राष्ट्रीय राजमार्ग में मिला अज्ञात शव

टनकपुर सहयोगी |टनकपुर पूर्णागिरी राष्ट्रीय राजमार्ग में बूम में शारदा नदी के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया| एसआई तेज कुमार ने बताया…


टनकपुर सहयोगी |टनकपुर पूर्णागिरी राष्ट्रीय राजमार्ग में बूम में शारदा नदी के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया| एसआई तेज कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर में मोर्चरी में रखवाया गया है जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है|शव पुरुष का बताया जा रहा है जो पूरी तरह सड़गल गया है|