बनबसा में सेना भर्ती की तैयारी पूरी,21सितंबर से होगी सेना भर्ती

टनकपुर सहयोगी -: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एचडी कैंटीन मिलिट्री कैंप में 21 सितंबर से शुरू होने वाली सेना भर्ती की तैयारी…

टनकपुर सहयोगी -: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एचडी कैंटीन मिलिट्री कैंप में 21 सितंबर से शुरू होने वाली सेना भर्ती की तैयारी पूर्ण हो गई|
21 सितंबर को पिथौरागढ़ डीडीहाट बेरीनाग वहीं 22 को पिथौरागढ़, मुनस्यारी, धारचूला, देवलथल गंगोलीहाट, थल, कनालीछीना बंगापानी ,23 को चम्पावत पार्टी बाराकोट लोहाघाट टनकपुर तहसील 24 को बागेश्वर जिले की सभी तहसीलों 25 को अल्मोड़ा भिक्यासेन चौखुटिया सल्ट रानीखेत 26 को अल्मोड़ा के द्वाराहाहाट सोमेश्वर जैति भनोली 27 को नैनीताल के कोस्याकुटौली बैतालघाट नैनीताल धारी 28 को हल्द्वानी रामनगर कालाढूंगी लालकुआं 29 को काशीपुर जसपुर बाजपुर किच्छा ,30 को खटीमा गदरपुर सितारगंज का भर्ती मेला बनबसा मिलिट्री कैंप में आयोजित किया जाएगा|
एसडीएम दयानंद सरस्वती बताया कि युवा भर्ती के लिए 150 अतिरिक्त बसों की तैनाती की गई है वहीं बनबसा में 150 मोबाइल टाँयलेट की तैनाती की गई है सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए बैरिकेटिंग की व्यवस्था की जाएगी वहीं अतिरिक्त पर्यावरण मित्र को तैनात किया जाए सेना भर्ती मेले को लेकर टनकपुर बनबसा में होटल मालिक एवं भोजनालय बरसने की कही गई है वहीं टैक्सी चालकों पर भी अतिरिक्त किराया न वसूलने की बात कही | सभी टैक्सी चालकों को दूरी के रेट लिस्ट लगाने की बात कही गई है
इस अवसर पर बनबसा एसआई जसवीर चौहान आरटीओ रश्मि भट्ट तहसीलदार खुशबू पांडे सीएमएस डॉ एच एस हयाकी सहित आदि लोग मौजूद थे| अधिकारियों के अनुसार जालसाजी करने वाले युवाओं पर सतर्कता बरती जाएगी