ब्रेकिंग न्यूज़: आज से उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में इलाज की दरें बढ़ी

अगर आप आज चिकित्सालय जा रहे हैं तो अपना अटल आयुष्मान कार्ड अवश्य अपने साथ रखें। आज से उत्तराखंड के सरकारी चिकित्सालयों की सुविधाओं में…

अगर आप आज चिकित्सालय जा रहे हैं तो अपना अटल आयुष्मान कार्ड अवश्य अपने साथ रखें। आज से उत्तराखंड के सरकारी चिकित्सालयों की सुविधाओं में शुल्क वृद्धि की गई है जिसका असर सीधे मरीजों पर पड़ेगा। नई दरों के अनुसार मरीजों को अब 5 किलोमीटर तक ही मुफ्त एंबुलेंस की सुविधा प्रदान की जाएगी, साथ ही अटल आयुष्मान कार्ड धारकों को विभिन्न शुल्क की दरों में कमी प्राप्त होगी। ओपीडी पर्ची का शुल्क अटल आयुष्मान कार्ड धारको के लिए ₹30 होगा तथा जिन मरीजों के पास कार्ड नहीं है उनके लिए यह ₹60 होगा। चिकित्सालय में भर्ती शुल्क बिना कार्ड धारकों के लिए ₹240 कर दिया गया है। बताते चलें कि पहले ओपीडी पर्ची का शुल्क ₹23 तथा भर्ती शुल्क ₹30 था। मेडिकल कॉलेजों को छोड़कर यह नियम सभी सरकारी अस्पताल में आज से लागू हो जाएगा।