ब्रेकिंग: एडम्स स्कूल के पास पिकप वाहन दुर्घटनाग्रस्त, बाल—बाल बचा चालक

अल्मोड़ा। यहां विशाल मेगा मार्ट से ढूंगाधारा को जाने वाले आंतरिक मार्ग में आज देर शाम करीब साढ़े 8 बजे एक पिकप वाहन यूके 01…

pk 1 1

अल्मोड़ा। यहां विशाल मेगा मार्ट से ढूंगाधारा को जाने वाले आंतरिक मार्ग में आज देर शाम करीब साढ़े 8 बजे एक पिकप वाहन यूके 01 7303 बैंक करते समय अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन को ढूंगाधारा निवासी वाहन स्वामी गोपाल सिंह खुद चला रहा था। बताया जा रहा है कि गोपाल वाहन को बैक रहा था इस दौरान पानी के पाइप में टायर फिसलने से पीकप सड़क पर पलट गई। घटना स्थल के पास ही एक जनरल स्टोर की दुकान है। जिसके पास जाकर पिकप वाहन रूका। ​घटना में वाहन चालक सुरक्षित है। वाहन के आंतरिक मार्ग में ​ही रूक जाने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।