रानीखेत में विश्व कर्मा दिवस पर हुई कलपुर्जों की पूजा,भंडारे काआयोजन हुआ

रानीखेत सहयोगी।रानीखेत में विश्व कर्मा दिवस के अवसर पर यंत्र पूजन व प्रसाद वितरण सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया| इस अवसर पर एमईएस…

IMG 20190917 WA0044
IMG 20190917 WA0044

रानीखेत सहयोगी।रानीखेत में विश्व कर्मा दिवस के अवसर पर यंत्र पूजन व प्रसाद वितरण सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया|
इस अवसर पर एमईएस कार्यालय में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें बडी संख्या में लोगों द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया। इसी के साथ ही नगर सहित अनेक स्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
       विश्व कर्मा दिवस के अवसर पर मंगलवार को एमईएस कार्यालय में जीई मेजर श्याम केएम ने भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया तथा कार्यालय में उपकरणों, औजार व कल पुर्जों की पूजा की गयी। इस मौके पर कार्यालय परिसर में एक विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें अनेक लोगो द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया। 
     इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक सुबेदार मेजर डीके जोशी, एजीई विकाश गायकवाड़, कार्यालय प्रशासनिक अधिकारी केसी पांडे ,डीके जोशी, हरीश सिंह सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी तथा अनेक लोग उपस्थित थे|