बागेश्वर में युवा कांग्रेसी मनाएंगे बेरोजगारी सप्ताह।

युवक कांग्रेस कार्यकर्ता बेरोजगारी सप्ताह मनाएंगे बागेश्वर संवाददाता। बागेश्वर: युवक कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे जिले में बेरोजगारी सप्ताह मनाएंगे। लोनिवि विश्राम गृह बागेश्वर से इसकी शुरूआत…

युवक कांग्रेस कार्यकर्ता बेरोजगारी सप्ताह मनाएंगे

बागेश्वर संवाददाता।

बागेश्वर: युवक कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे जिले में बेरोजगारी सप्ताह मनाएंगे। लोनिवि विश्राम गृह बागेश्वर से इसकी शुरूआत की गई। अब कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर केंद्र तथा राज्य सरकार की रोजगार के क्षेत्र में हो रही नाकामी के बारे में लोगों को बताएंगे।
मंगलवार को वक्ताओं ने कहा जब से केंद्र में मोदी सरकार काबिज हुई है, तबसे युवाओं को रोजगार मिलना कठिन हो गया है। जिन्हें प्राइवेट सेक्टर में नौकरी मिली थी, उन पर भी तलवार लटकने लगी है। ऑटो मोबाइल कंपनियां बंद होने के कगार पर पहुंच गई हैं। इन कंपनियों में उत्तराखंड से भी कई युवा रोजगार कर अपने बच्चों को पालन-पोषण कर रहे थे, लेकिन अब उनके सामने जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। इसी को देखते हुए संगठन ने एक सप्ताह तक कार्यक्रम तय किया है। इन्हीं कार्यक्रमों के माध्यम से सरकारों की युवा विरोधी नीति आम जन तक पहुंचाई जाएगी। यदि इसके बाद भी सरकार की मनमानी नहीं रूकी तो विधानसभा का घेराव करेंगे। यहां संगठन के प्रदेश सचिव कवि जोशी, जिलाध्यक्ष दर्शन कठायत, ईश्वर पांडेय, रमेश भंडारी, अंकुर उपाध्याय, दीपक कोहली, रिजवान खान, संजय चन्याल, कुलदीप मेहता, सूर्यभान दफौटी, हेम कुमार, कमलेश परिहार तथा गणेश कुमार आदि मौजदू रहे।