पहाड़ में भी डेंगू की दस्तक:-कपकोट के पूर्व विधायक फर्स्वाण डेंगू की चपेट में

बागेश्वर सहयोगी|कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण डेंगू की चपेट में आ गए हैं। जांच में पुष्टि होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार…


बागेश्वर सहयोगी|कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण डेंगू की चपेट में आ गए हैं। जांच में पुष्टि होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया है।
फर्स्वाण वायरल फीवर मानकर दो दिन से घर पर ही आराम कर रहे थे। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ भर्ती हो गए। क्षेत्र में डेंगू का यह पहला मामला है। इससे लोगों में दहशत मची हुई है।
दो दिन पहले कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण भी बुखार की चपेट में आ गए। वायरल फीवर मानकर उन्होंने दवा लेकर घर में आराम करना शुरू कर दिया। दो दिन दवा लेने और आराम करने के बाद भी उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ। सोमवार सुबह वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती कर दिया। उनके ब्लड की जांच की गई। जांच में डेंगू होने की पुष्टि हुई। इसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया। इधर, फर्स्वाण को तेज बुखार, सिर और बदन दर्द की शिकायत लगातार बढ़ रही है। उनका इलाज कर रहे डॉ. विजय कुमार ने कहा जांच में फर्स्वाण को डेंगू की पुष्टि हुई है। डेंगू में प्लेटेड गिरने का खतरा बना रहता है और अस्पताल में ब्लड बैंक भी नहीं है। इसलिए डेंगू का प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया है। पूर्व विधायक को डेंगू की पुष्टि होने से क्षेत्र के लोग दशहत में हैं।
मालूम हो कि इससे पहले बागेश्वर में तैनात टीआई भूपेश पांडे को डेंगू की पुष्टि हुई थी। लेकिन इससे पहले वह देहरादून गए थे। तब चिकित्सक उन्हें बाहर से संक्रमित मान रहे थे।