बेतालघाट में बीजेपी चयन समिति ने भेजे उम्मीदवारों के नाम

बेतालघाट सहयोगी— बेतालघाट भाजपा अपने अपने जिला पंचायत सदस्यों की उम्मीदवारो हेतु बेतालघाट व गरमपानी मंडल की चयन समिति द्वारा उम्मीदवारों का नाम हाईकमान को…

photo

बेतालघाट सहयोगी— बेतालघाट भाजपा अपने अपने जिला पंचायत सदस्यों की उम्मीदवारो हेतु बेतालघाट व गरमपानी मंडल की चयन समिति द्वारा उम्मीदवारों का नाम हाईकमान को सौंपा गया, जिसमें सिमलखा जिला पंचायत सीट से आशा देवी और चापड़ सीट से रेखा आर्या का नाम हाई कमान के सामने निर्विवाद उम्मीदवार के रूप में रखा गया। पार्टी सूत्रों के अनुसार दोनों के नाम पर हाईकमान की मोहर लगना तय है।
जानकारी देते हुए बेतालघाट भाजपा मीडिया प्रभारी कुलवंत सिंह जलाल ने कहा कि हाईकमान इसकी औपचारिक घोषणा 18 सितम्बर को करेगे इस मौके पर चयन समिति में मंडल अध्यक्ष दलीप बोहरा, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य धीरज जोशी मंडल महामंत्री दलीप नेगी, प्रताप बोहरा, मिडिया प्रभारी के.एस.जलाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल सिंह जैड़ा, उपाध्यक्ष राजू जैड़ा, मिडिया संयोजक विशन जलाल आदि पदाधिकारी मौजूद थे।