राइंका बसर में आयोजित पीटीए ​बैठक में विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों पर हुई चर्चा, अभिभावकों से मतदान में बढ़चढ़ प्रतिभाग करने का किया आह्वान

अल्मोड़ा। राइंका बसर में आज प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. हेम चन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में अभिभावक—शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन किया गया। प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ.…

अल्मोड़ा। राइंका बसर में आज प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. हेम चन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में अभिभावक—शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन किया गया। प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. तिवारी ने अभिभावकों का स्वागत करते हुए उनके साथ विद्यालय में संचालित गतिविधियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। विद्यालय में छात्रों की नियमित रूप से उपस्थिति, नंदा गौरा योजना, मतदाता पहचान पत्र, विभिन्न छात्रवृत्तियों, मोबाइल एप पंजीकरण, मासिक परीक्षा के आधार पर विद्यार्थियों की उपलब्धि स्तर आदि पर विस्तार से परिचर्चा की गई। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अभिभावकों से मतदान में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने का आह्वान किया गया। अभिभावकों ने स्वच्छता अभियान में अभिरुचि दिखाई। स्वयं, परिवेश तथा सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता हेतु कटिबद्धता प्रदर्शित की। इस अवसर पर ममता राना, चंपा देवी,दीप चन्द्र पाण्डे, अनंता जोशी, सुनीता, कल्पना पाण्डेय, अतुल सांगा, बाला दत्त कांडपाल, कुंदन लाल, कमला देवी, दीपा, रेनू आदि मौजूद थे।