आंदोलनों के ‘शमशेर’ की पहली पुण्यतिथि पर होंगे कई कार्यक्रम,अल्मोड़ा में जुटेंगे देशभर के विचारक, आप भी हैं आमंत्रित

यहां देखें पूरा वीडियो अल्मोड़ा। उत्तराखंड के प्रमुख जनांदोलनकारी डा. शमशे​र सिंह बिष्ट की पहली पुण्य तिथि आगामी 22 सितंबर को होगी। पहली पुण्यतिथि में…

ulova se

यहां देखें पूरा वीडियो

ulova se

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के प्रमुख जनांदोलनकारी डा. शमशे​र सिंह बिष्ट की पहली पुण्य तिथि आगामी 22 सितंबर को होगी। पहली पुण्यतिथि में अल्मोड़ा में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें उत्तराखंड में आंदोलनों के पुरोधा डा. बिष्ट के कार्यों व विचारों पर चर्चा करते हुए वर्तमान चुनौतियों और हालातों पर भी संगोष्ठि का आयोजन भी किया जाएगा। यह कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित होगा। पहला सत्र रैमजे इंटर कॉलेज में होगा जहां शमशेर की याद विषय पर कार्यक्रम का आयोजन होगा। दूसरा कार्यक्रम होटल शिखर में आयोजित किया जाएगा जिसमे शमशेर का रास्ता विषय पर विचार विमर्श किया जाएगा।
सोमवार को कार्यक्रम आयोजन समिति की ओर से पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी,जगत रौतेला,जंगबहादुर थापा, दयाकृष्ण कांडपाल, वरिष्ठ पत्रकार व उलोवा के अध्यक्ष राजीव लोचन साह ने पत्रकारों से वार्ता कर यह जानकारी दी।
बताया गया कि इस कार्यक्रम में देश भर से 200 से अधिक प्रगतिशील विचारक और बुद्धिजीवि मौजूद रहेंगे। बताया कि सम्मेलन में वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण, जलपुरुष राजेन्द्र सिंह,पीएसआई से रवि चोपड़ा,आनंद स्वरूप वर्मा, स्वपनिल श्रीवास्तव,विनोद बड़ोनी, विजय जड़धारी,कुमार कलानंद, राधा बहिन, रमेश पहाड़ी, पुरुषोत्तम असनौड़ा आदि प्रसिद्ध लोगों की पहुंचने की संभावना है। आयोजन समिति ने सभी से बढ़चढ़ कर इस कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।